ब्रेकिंग न्यूज- चित्रकूट विद्युत विभाग बना कमाई का अड्डा
1 min read
चित्रकूट- विद्युत विभाग में चल रही खूब मनमानी और साथ ही बना कमाई का अड्डा एक तरफ विद्युत विभाग के ही द्वारा विद्युत चोरी को रोकने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाते हैं और चोरी करने वालों के ऊपर कार्यवाही भी की जाती है अगर विद्युत विभाग के ही द्वारा चोरी कर कमाई करने लगे तो विद्युत व्यवस्था कैसे सुधर पाएगी बिजली चोरी को रोकने के लिए जगह-जगह पर केबल खींची गई और कुछ जगह ऐसे भी हैं जहां अभी तक केबल भी नहीं है, अगर किसी को अवैध रूप से कनेक्शन की जरूरत होती है तो विद्युत अभियंता आनंद त्रिपाठी मोटी रकम लेकर 100 से 200 मीटर तक केबल डाल कर अवैध कनेक्शन देकर चक्कियां या बड़े कार्य के लिए कनेक्शन दे दिया जाता है, और कहीं भी डीपीआर खराब हो जाता है तो उसे खेतों की झाड़ियों में फेंक दिया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेई आनंद त्रिपाठी की शह पर कर्मचारियों के द्वारा खराब डीपीआर का पूरा सामान निकाल कर बेच दिया गया और खाली डीपीआर को झाड़ियों में फेंक दिया गया। साथ ही देखा गया कि ग्राम पथरा में एक डीपीआर से आगे जाने वाली केबल को निकाल कर गायब या बेच दिया गया। विद्युत विभाग के ऐसे कार्य नामों की एक लंबी लिस्ट है इस तरह की चोरी और अवैध कनेक्शन के लिए ही दिन में 10 से 15 बार विद्युत काटी जाती है जिसको लगभग 1 वर्ष से अधिक समय हो चुका है आखिर विद्युत विभाग की मनमानी ऐसे ही कब तक चलेगी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०