KJS सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा दो मजदूर सटरिंग मे निर्माणाधीन के कार्य मे दबें
1 min read
सतना- के जे एस सीमेंट फैक्ट्री में हुआ हादसा भाड़ा गिरने से दो मजदूर हुए घायल जिसमे एक मजदूर ज्यादा गभीरं होने से सतना के बिडला अस्पताल मे रेफर कर दिया गया घायल के परिजनों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा था। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी हिमाली सोनी व एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा 5 थानों की पुलिस बल लेके मौके पे पहुचें और चारो तरफ से छावनी मे तब्दील कर दिए। मगर परिजनों की मांग रही की 10 लाख नगद व एक नौकरी दी जाए। मगर फैक्टी प्रबधन मांग नही मान रहा था सिर्फ ईलाज के लिए बोल रहे थे। मगर परिजनों ने गुस्साए ग्रामीणों के लोगो ने ठेकेदार को मारने लगे मजदूरों में आक्रोश पनप रहा था। भीड़ बेकाबू हो रही है। मजदूर हाथापाई पर उतारू, मजदूरों ने kjs के ठेकेदार की कर दी धुनाई। वही फैक्टी प्रबधन कुछ बोलने के लिए आगे नही आए।
वही परिजनों का कहना है की हमारी जब तक मांग पूरी नही होती हम यही बैठेंगे।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म.प्र.