अवैध रूप से संचालित ऑयल फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा
1 min read
सतना- अवैध रूप से संचालित हो रही ऑयल फैक्टरी में आज पुलिस ने छापा,मारा , इस कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के नकली मोबीऑयल, ब्रेक ऑयल, इंजन ऑयल बरामद हुया है ।ये फैक्ट्री , शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र पंजाबी मोहल्ला के जमुना कालोनी में संचालित हो रही थी,पांच कमरों में संचालित इस फैक्ट्री में नामचीन ब्राण्डों के इंजन ऑयल ब्रेक ऑयल और मोबी ऑयल बनाया जा रहा था और रीवा सतना पन्ना कटनी जिलो में सप्लाई की जा रही थी ।मुखीविर कि सूचना पर पुलिस ने छापा मारा ,, फैक्ट्री संचालक जसविंदर सिंह भाठीया है जो कारखाने में नही मिला जबकि उनका पुत्र सिंह के बेटे रौनक सिंह भाठीया को पुलिस ने हिरासत में लिया है । सतना पुलिस अधीक्षक की मॉने तो ये एक बड़ा गिरोह है ।जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर ग्राहकों को चूना लगा रहा था ।पूरे मामले की तप्तीस कराई जा रही।
आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०