जब अबूधाबी भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा..
1 min read
देश के पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों के भ्रमण के दूसरे चरण में इस समय यूऐई में हैं। उन्होंने रविवार को दुबई ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन से पहले अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर बोचसानवसी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) की आधारशिला रखी और इस भव्य मंदिर के लिए 125 करोड़ भारतीयों की ओर से वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया।
बताते चलें कि पीएम नरेंद्न मोदी ने अबू धाबी के मंदिर की नींव का पत्थर दुबई ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखा। मंदिर का शिलान्यास करने के बाद जब मोदी ने ओपेरा हाउस में भारतीयों को संबोधित करना शुरू किया तो वाकई वो नजारा देखने योग्य था। मोदी के स्वागत में जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए। पूरा ओपेरा हाउस इन नारों की गूंज से गूंज उठा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में गल्फ देशों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां उन्हें घर जैसा माहौल दिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैं गल्फ देशों को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि यहां भी मुझे 30 लाख भारतीयों का साथ मिला, जिसकी वजह से मैं यहां भी अपने घर की तरह ही महसूस कर रहा हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘हम उस परंपरा में पले बढ़े हैं जहां मंदिर मानवता का माध्यम है। ये मंदिर आधुनिक तो होगा ही लेकिन विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का अनुभव कराने का माध्यम बनेगा।’