December 12, 2025

जिले मे तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो का वर्चुअल लोकार्पण

1 min read
Spread the love

पन्ना – 14 सितंबर 2021 को जिले के ग्राम बिसानी, ग्राम श्यामगिरी और ग्राम मड़ला सहित मध्यप्रदेश के 188 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं उज्जैन जिले के 7 एचडब्ल्यूसी का शुभारंभ भोपाल मंत्रालय स्थिति एनआईसी भाकक्ष से प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर “नानो“ कांवरे, प्रमुख सचिव आयुष मति कार्लिन खोंगवार देशमुख और धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री कांवरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने कोराना काल में जो काम किया है उससे लोगों का मनोबल बढ़ा है। और आने वाले समय में भी हमारे ये सेंटर्स आमजनों को योग, जीवनशैली, और अपनी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। इस दौरान उन्होंने बिसानी के हेल्थ वैलनेस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर शाहनगर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष से बात कर हेल्थ वैलनेस सेंटर के बारे में चर्चा की, और पन्ना में पाए जाने वाले बेहतर क्वालिटी के आंवले के संबंध में चर्चा करते हुए शीघ्र ही बिसानी आने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर बिसानी सेंटर में पौधरोपण भी किया गया अतिथियों एवं आयुष स्टाफ द्वारा आंवले सहित कई अन्य प्रजातियों के लगभग आधा दर्जन औषधीय फल एवं छायादार पौधे रोपित किए गए, बिसानी के हेल्थ वैलनेस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अशोक तिवारी, स्थानीय सरपंच भगवान दास साहू, उपसरपंच नंदकिशोर तिवारी, पूर्व सरपंच सत्येंद्र त्रिसोलिया, स्थानीय हाई स्कूल के प्राचार्य नीरज तिवारी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. आरके वर्मा, सेंटर प्रभारी डॉ. शैलेंद्र सिंह परमार, जिला स्टोर प्रभारी नारायण दास वर्मा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती गीता धुर्वे, योग शिक्षक राकेश प्रजापति, पन्ना एनआईसी स्टाफ से शिवम गुप्ता एवं आशीष कुशवाहा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक एवं आयुष कर्मचारी उपस्थित रहे ।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *