May 28, 2025

सतना चित्रकूट मार्ग पर शव रख कर किया चक्का जाम

1 min read
Spread the love

सतना – चित्रकूट मार्ग पर ,शव रख कर किया चक्का जाम।लगा लम्बा जाम। घटना बीते दिन मंगलवार की हैं रतनलाल चौधरी नामक व्यक्ति मिस्त्री का काम करता था जो सतना के वार्ड नं 3 बगहा हरिजन बस्ती का निवासी था जो मंगलवार को सतना के धवारी में एक मकान में मिस्त्री का काम कर रहा था अचानक उसकी तबियत बिगड़ने से मौत हो गई ।जिसको लेकर आज मृतक के परिजनों ने स्टेट हाइवे सतना चित्रकूट मार्ग में मृतक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया ।जिससे सड़क पर दोनों तरफ कई घण्टो तक लम्बा जाम लग गया ।मृतक के परिजन शासन से मुआवजे की मांग के रहे थे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही तीनो थानों की पुलिश मोके पर पहुँच कर समझाइस दी ,मगर मृतक के परिजन मानने को तैयार नही थे । सूचना मिलने पर सतना सी एस पी विजय प्रताप सिंह ,तहसीलदार बी के मिश्रा घटनास्थल पहुचे और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया । और रेडक्रॉस के द्वारा 15 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए ।तब जाकर मृतक के परिजनो ने चक्काजाम समाप्त किया और शव को ले जाकर शव का अंतिम संस्कार किया।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *