September 24, 2024

चित्रकूट के शिल्पकारो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 29 अगस्त को मन की बात करेंगे

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- चित्रकूट के लकड़ी के खिलौनों की एक बार फिर पूरी दुनिया में धूम होगी। 29 अगस्त को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां की लकड़ी खिलौने बनाने वाले शिल्पकारो से बात करेंगे।इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। प्रधानमंत्री को चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने काफी पसंद है, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के दौरान यहां से शिल्पकारो ने उनको लकड़ी की बनी पंचमुखी गणेश प्रतिमा भेंट की थी। जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने बताया की 29 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में चित्रकूट जिला भी शामिल है। यहां के एक जिला एक उत्पादन में शामिल लकड़ी के खिलौनों पर प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। सीतापुर निवासी शिल्पकार बलराम सिंह राजपूत और धीरज दुबे का नाम भेजा गया है, उससे प्रधानमंत्री सीधा संवाद करेंगे। जिसके लिए शनिवार को दूरदर्शन की टीम भी आ रही है। प्रधानमंत्री से वार्ता को लेकर दोनों शिल्पकार उत्साहित है। धीरज कहते हैं कि, प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात भरतकूप में 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शिलान्यास अवसर पर हुई थी। वहाँ लगी प्रदर्शनी में पीएम उनके स्टाल में आए थे। धीरज कहते हैं कि, दुनिया में खिलौनों का 700000 करोड रुपये का निवेश है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की बड़ी भागीदारी चाहते हैं। वह लकड़ी के खूबसूरत खिलौने विदेशी मेहमानों तक पहुंचाना चाहते हैं। यहां की काष्ठ कला को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन और निर्यात की जरूरत है। मन की बात से नई दिशा मिलेगी वहीं शिल्पकार बलराम राजपूत कहते हैं कि, चित्रकूट में 600 परिवार पीढियो से लकड़ी के खिलौने बनाते आए हैं। यहां के खिलौने अमेरिका व मलेशिया से लेकर ब्रिटेन तक प्रदर्शनी में वाहवाही बटोर चुके हैं।

सुभाष पटेल ब्यूरो चीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.