May 6, 2024
Spread the love

चित्रकूट- 9 अगस्त 2021 , श्री रामकथा महोत्सव श्री तुलसीपीठ , आमोदवन , चित्रकूट ( मध्यप्रदेश ) मे भब्य नौ दिवसीय श्री राम कथा मे प्रथम दिवस कथा ब्यास- पदम् विभूषण जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने भरत चरित की कथा सुनाते हुए कहा कि महाकुंभ हरिद्वार के बाद यह हमारी आज चित्रकूट में कथा गंगा तुलसीपीठ में आयोजित हो रही हैं। मैं आयोजकों को बहुत बहुत बहुत आशिर्वाद देता हूँ। आज भरत चरित की कथा में बताया कि श्री राम चरित मानस में दो महानुभावों ने अपनी धर्म पत्नी को कथा सुनाई थी। जिसमें पहले एक कथा वाचक भगवान शंकर जी है और दुसरे जनक जी हैं। शंकर जी ने अपनी धर्म पत्नी पावर्ती को दिन मे श्री राम कथा कैलाश पर्वत पर सुनाई थी। और जनक जी ने अपनी धर्म पत्नी सुनैना को चित्रकूट परवत पर कथा सुनाई। दिन की कथा क्षान प्रधान थी और वैदिक वांगमय मे क्षान को दिन का स्वरूप माना जाता है।जनक जी ने रात में कथा सुनाई थी । भक्ति ही रीती हैं और क्षान ही दिन हैं। भरत चरित अद्भुत है दोनों महिलाएं की कया सुनेंगे तो बहुत ही पौराणिक कथा हैं।शिव पुराण के अनुसार तीन पुत्री कथाओं में मानव लोक मे मैना , सुनैना, कलावती, अथवा कीर्ति हैं। इस प्रकार मनुष्य कुल में जन्म लेकर जनक जी विदेह हैं । भरत चरित की महिमा अद्भुत है। कथा का संचालन तुलसी पीठ के युवराज आचार्य रामचंद्र दास ने किया। परम पूज्य जगदगुरु जी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए कुलपति प्रो० योगेश दुबे , वित्त अधिकारी रमापति मिश्र ,लेखाधिकारी एन० बी० गोयल ने किया। आयोजित कथा के मुख्य यजमान चेतन लाल अग्रवाल धर्म पत्नी माधवी अग्रवाल , पुत्र निखिल अग्रवाल धर्म पत्नी प्राची अग्रवाल सपरिवार इस कथा का आयोजन कर रहे है। इस कथा का प्रतिदिन शांय 4 बजे से 7 बजे तक संस्कार चैनल पर लाईव प्रसारण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के कथा यजमान – निखिल अग्रवाल व चेतन अग्रवाल सपरिवार हैं। परम पूज्य जगदगुरु जी के मानस मंदिर में पंडाल मे शिष्यों ने भी गुरू भक्ति में नृत्य करते हुए कथा श्रवण कर रहे हैं। कथा कार्यक्रम में कोविड -19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जा रहा है। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ एस० पी० मिश्र ने दी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.