चित्रकूट के जयकान्त मिश्रा बनाये गए रोटरी क्लब बुढार धनपुरी अमलाई के अध्यक्ष
1 min readचित्रकूट- नगर परिषद अंतर्गत चौबेपुर निवासी जयकांत मिश्रा पिता श्यामसुंदर मिश्रा जो किसान पुत्र हैं उन्होंने अपने गांव में ही रह कर शिक्षा ली और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद धनपुरी बुढार गए और वहां पर एल०एल०बी० की डिग्री हासिल की और वकालत करने लगे। उन्हें रोटरी क्लब शहडोल के निर्देशन में दिनांक 21 जुलाई 2021 को नगर पालिका धनपुरी के सभागार में रोटरी क्लब धनपुरी बुढ़ार अमलाई का गठन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष संजय कटारे राजेश गुप्ता अजय विजरा, उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता मनीष केजरीवाल एवं सुशील ताम्रकार के द्वारा धनपुरी जाकर क्लब का गठन किया गया जिसमें जयकांत मिश्रा एडवोकेट को अध्यक्ष नियुक्त किया गया नीरज गुप्ता को सचिव बनाया गया विकास गर्ग को कोषाध्यक्ष उत्तम गुप्ता विवेक पांडे सचिन पुरी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जयप्रकाश साहू को सह सचिव पद पर नियुक्त किया गया इन पदाधिकारियों के अलावा कुल 20 सदस्यों के द्वारा क्लब का गठन किया गया जिसमें ऋषिकेश दवे, यज्ञदत्त शर्मा ,जयंत जसवानी, मनोज जैन ,रघुराज सिंह, सुनील गुप्ता, विनोद कुशवाहा, पंकज शर्मा ,शेखर सिंह, राजेंद्र कुमार तिवारी, आदि लोग सम्मिलित हुए रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील पाठक एवं डिस्टिक सेक्रेट्री अखिल मिश्रा के कुशल निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ पूरे क्लब को गठन कराने में रविकरण त्रिपाठी मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ अंत में सभी सदस्यों को बधाई देते हुए बैठक समाप्त की गई।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०