March 12, 2025

वैक्सीनेशन का महाअभियान जारी ।

1 min read
Spread the love

पन्ना – वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कोहराम मचाए हुए हैं । कोरोना की तीसरी लहर भी आने की संभावना जताई जा रही है । जिसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा भारी मात्रा में बूथ लेविल पर वेक्सिनेशन कराया जा रहा है । लेकिन ग्रामीण इलाकों में वेक्सीन के प्रति कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है । जिससे कुछ लोग वेक्सिनेशन नही करा रहे हैं । जिसके लिए समाज सेवी , सरकार जागरूकता चलाकर वेक्सिनेशन कराने लोगो को प्रेरित कर रहे हैं । दरअसल सरकार 21 जून से 30 जून तक महाअभियान चलाकर बूथ स्तर पर वेक्सिनेशन करा रही है ।उसी क्रम में पन्ना जनपद की ग्राम पंचायत समाना में भी वेक्सिनेशन कराया जा रहा है । ग्राम के सक्रिय समाजसेवी लालसाहब वासुदेव बुंदेला शासन का सहयोग कर अधिकारियों कर्मचारियों के साथ घर घर जाकर पहुचकर वेक्सिनेशन के प्रति प्रेरित कर रहे हैं । बुंदेला की जागरूकता की मुहिम कारगर साबित भी हो रही है । ग्राम में एक ही दिन में सैकड़ों लोगों का वेक्सिनेशन कराया जा रहा है । उसी जागरूकता असर यह हुआ कि अब लोग खुद ग्राम में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला समाना पहुचकर बढ़ चढ़कर वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं । समाजसेवी लालसाहब बुंदेला ने कहा कि वेक्सीन पूर्णता सुरक्षा है । कोरोना को हराना है । और तीसरी लहर से बचना है । तो टीकाकरण अवश्य कराए ।गौरतलब है कि बुंदेला पहले भी टीकाकरण के लिए कई अभियान चला चुके है । और उनके प्रेरणा से लोग भारी संख्या में टीकाकरण भी करा रहे हैं । ग्राम की आबादी करीब 1000 है । और अभी तक 50 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण किया जा चुका है ।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *