December 14, 2025

ब्रेकिंग न्यूज-खान सुरक्षा निदेशालय की गाइडलाइन की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियाँ

चित्रकूट– खान सुरक्षा निदेशालय की गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ा खनन माफिया।भरतकूप के गोंडा, रौली की ग्रेनाइट खदानों में सुरक्षा मानक को ताक में रख कराया जा रहा खनन।लापरवाही के चलते अब तक खदानों में एक दर्जन से अधिक मजदूरों की हो चुकी है मौत।खदानों पर मरने वाले मजदूरों की लाशों का सौदा करने में कामयाब रहने से बुंलद है खनन माफियाओं के हौसले।अभी भी सैकड़ो मजदूरों को मौत के मुहाने मे झोंके खनिज और खान सुरक्षा निदेशालय के अधिकारी बन्द किये हुए है अपनी आंखे।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *