March 13, 2025

चित्रकूट एवं मझगवॉ जनपद के 2 हजार गरीब परिवारों में प्रसाद रूप में बांटी गई राशन की किट

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- में पिछले 4 दिनों से चल रही मोरारी बापू की रामकथा के दौरान प्रसाद के रूप में चित्रकूट एवं मझगवॉ जनपद के लगभग एक सैकड़ा ग्राम आबादियों के गरीब परिवारों में बांटने के लिए 2000 राशन की किट तैयार की गई है। प्रत्येक राशन किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो शक्कर, 1 किलो तेल, 1 किलो नमक एवं चाय की पत्ती तथा सभी प्रकार के मसाले एवं बिस्किट इस प्रकार कुल 18 किलो वजन की राशन सामग्री की किट तैयार की गई है।
वाराणसी के व्यवसायी समाजसेवी किशन जालान एवं अखिलेश खेमका द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से उपरोक्त राशन सामग्री को चित्रकूट जनपद के ग्राम भुजौली, गनीवां, हरदौली, चनहट, भभेट,भदेवरा, नोनागर, सिकरी अमान, पैकोरा, कुई, धान, बछरन, अर्जुनपुर, रमपुरिया अब्बल, कुसैली, पनौटी, मिर्जापुर, बूढा सेमरवार, राजापुर, बाबूपुर आदि ग्राम पंचायतों की आवादियों सहित मझगवॉ जनपद के मोकमगढ, थर पहाड़, बटोही, सुरंगी, तागी, बिछिया, करारिया, खोडरी, बरहा, भटिया, किशनपुर, तिलाईचुआ, महतैन कोलन बस्ती, मुडखोह, दुग्गीटोला, झिरियाघाट आदि गांवों के गरीब परिवारों में दीनदयाल शोध संस्थान के समाजशिल्पी दम्पतियों एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सूची सह वितरित किया जा रहा है।

सुभाष पटेल के साथ जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *