July 26, 2025

शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ने ज्वाइन की आर्मी

1 min read
Spread the love

मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे. पति की शहादत के बाद निकिता कौल ने भी भारतीय सेना ज्वाइन करके पति के सपने को पूरा किया. वे आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं
साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) में भारतीय सेना के मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल भी शहीद हो गए थे. मेजर विभूति कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे. शहादत के समय उनकी शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे और वह अपने पीछे 27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल (Nikita Kaul) ढौंडियाल को छोड़कर गए थे. देश के लिए पति की शहादत पर निकिता को गर्व था, लेकिन सिर्फ 9 महीने में ही उनका साथ छूटने का गम भी था. इस गम से भी वो टूटी नहीं उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज उन्होंने पूरे जोश के साथ इंडियन आर्मी (Indian Army) में जॉइन कर ली है. अब वे अपने पति के सपने को साकार करेंगी।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *