पेय जल की बर्बादी कौन है इसका जिम्मेदार
1 min read
चित्रकूट- नगर पंचायत चित्रकूट पिछले वर्ष फिल्टर युक्त पेयजल व्यवस्था के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के बाद घरों में लोगों को नये अस्थाई कनेक्शन नल की टोंटी सहित प्रदान किए थे। वर्तमान में यह प्रोजेक्ट भी अधूरा पड़ा हुआ है। परंतु जहां तक कनेक्शन दिए गए वहां पुरानी पाइप लाइन के साथ ही नई पाइप लाइन के माध्यम से भी सप्लाई लाइन चालू रखी गई है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में ही दर्जनों कनेक्शन धारियों ने नई सप्लाई लाइन के कनेक्शन से टोटीयां ही गायब कर दी। नगर पंचायत के जलकल विभाग ने ऐसी जगह भी कनेक्शन दे दिए हैं जहां पर अभी तक घर बने ही नहीं है । जिससे प्रतिदिन सुबह एवं शाम को पानी सप्लाई होने पर महीनों से हजारों लीटर फिल्टर पेयजल नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। नगर पंचायत पेयजल विभाग भी मौन बना हुआ है। जानकारी होने के बावजूद भी नगर पंचायत के कर्ताधर्ता भी मौन बने हुए हैं। जिसके चलते लोगों के भी हौसले बुलंद हैं क्योंकि उनको डबल सप्लाई पानी मिल रहा है। नई पाइप लाइन के चलते नगर पंचायत चित्रकूट ने पिछले वर्ष ही मासिक जल कर ₹65 से बढ़ाकर ₹100 कर दिया है और प्रचार प्रसार किया गया आर.ओ युक्त पानी जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। जहां प्रतिवर्ष चित्रकूट परी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मई-जून में पेयजल संकट गहरा जाता है। वही नगर पंचायत चित्रकूट के अदूरदर्शी रवैया के चलते जल संरक्षण की मुहिम को भूला दिया गया है। जब वर्तमान में आवश्यकता ही नहीं है तो आखिर नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा डबल सप्लाई क्यों दी जा रही है। ऐसे लोगों पर कारवाही कब होगी ?
सुभाष पटेल के साथ जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०