संस्थान युवाओं ने ठाना है,गाँव की बेटी खुशी से होगी विदा
1 min read

चित्रकूट- कभी कभी छोटी सी मदद से दुखी परिवार के चेहरों में खुशियों भरी मुस्कान और आँसू छलक उठते हैं,ऐसी ही मदद बाल शिक्षा निशुल्क संस्थान,खुटहा की युवा टीम इस कोरोना काल में गाँव के निर्धन,मजदूर वर्गों के परिवारों की आर्थिक एवं शारिरिक मदद करके उदास चहरों को खिला रहे हैं।युवा गाँव के गौशाला में कार्य करने वाले मजदूर राजीव श्रीवास की बहन मीरा की शादी में खाने-पीने एवं दोनल,पत्तल,गिलास जैसी सामग्री भेंट करके परिवार की मदद की।गाँव के अन्दर बिना भेदभाव के ये युवा निसंकोच सेवा कार्य करने के लिए उत्सुक रहते हैं।ये युवा अपने-अपने रोजगार के बचत पैसों को एकत्रित करके सामग्री खरीदते हैं।बाल शिक्षा निशुल्क संस्थान निशुल्क सेवा कार्य पिछले 3-4 सालों से कर रही है।कोरोना काल में संस्थान के बच्चों की शिक्षा बन्द होने कारण अब संस्थान के युवा बिना रूके अपने सेवा कार्य को निरंतर बढाते जा रहे हैं।संस्थान की युवा टीम में संस्थापक मनीष,संरक्षक मनोज गर्ग,अध्यक्ष राजकरण पटेल,उपाध्यक्ष महेश प्रजापति,सचिव राजकरन प्रजापति,सहायक समिति के वरिष्ठ सदस्य सतीश परिहार,अशोक,सोमदत्त यादव,धीरज,पंकज,राकेश,दीपक,जुगुल,प्रमोद,राधेश्या आदि युवा सदस्य।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०