July 12, 2025

सतना CMHO ने जारी किया निजी हॉस्पिटल के बेस चार्ज

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- कॉविड-19 का इलाज जिन शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों मैं किया जा रहा है सभी को निर्देश दिया गया है उपचार हेतु मरीज दी जाने वाली राशि रूम चार्ज कोविड-19 रूम जनरल वार्ड के बेड का चार्ज कोई भी अस्पताल उसके कमरे में स्थित अथवा जनरल वार्ड में स्थित बेड की दर उसके प्री कोविड समय फरवरी-मार्च 2020 में वेज रेट में अधिकतम 40% तक की वृद्धि कर सकेगा। उक्त 40% वृद्धि में आइसोलेशन चार्ज यूनिवर्सल प्रोटेक्शन चार्ज अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर को कोविड-19 चार्ज बैटरी संख्या कम होने के कारण वृद्धि ड्यूटी कम होने से अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता बायो मेडिकल वेस्ट सभी सम्मिलित होगा। पी०पी०ई० किट में प्रति मरीज प्रतिदिन अधिकतम रुपए 500 ली जा सकेगी कोविड-19 अधिकतम ₹750 प्रतिदिन मरीज इसे ले सकेगा ऑक्सीजन चार्ज, ऑक्सीजन थेरेपी की किसी भी मोड़ के माध्यम से हाईफ्लो छोड़कर अधिकतम रु1500 प्रति मरीज प्रतिदिन से लिया जा सकेगा। अगर मरीज को कुछ ही घंटे के लिए ऑक्सीजन दी जाती है तो उस मान से आनुपातिक रूप में ली जावेगी हाई फ्लो ऑक्सीजन एच०एफ०एन०सी० युक्त प्रवाह मशीन द्वारा ऑक्सीजन अधिकतम ₹100 प्रतिदिन प्रति लीटर लिया जा सकेगा। किसी भी मरीज के परिजन को दवाइयां अस्पताल के फार्मेसी से खरीदने के लिए निजी अस्पताल वाध्य नहीं कर सकेंगे।
नर्सिंग होम डॉक्टर विजिट चार्ज प्रतिदिन अधिकतम ₹700 पी०पी० किट का अधिकतम ₹500 प्रति मरीज प्रतिदिन ऑक्सीजन चार्ज प्रतिदिन प्रति मरीज अधिकतम 1500 रुपए हाई फ्लो ऑक्सीजन को छोड़कर हाई फ्लो ऑक्सीजन रुपए ₹100 प्रति लीटर प्रतिदिन खाद्य एवं डिस्पोजेबल आइटम प्रतिदिन प्रति मरीज ले सकेंगे
जानकीकुंड चिकित्सालय में चार्ज लगेगा जनरल वार्ड बेड ₹210 केबिन रूम सिंगल बेड ₹280, कूलर रूम 14 00 रुपए चार्ज सिंगल 1400 डीलक्स रूम 4 सिंगल 1960 रुपए आईसीयू 2100 रु।

जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *