September 21, 2024

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल आपदा प्रबंधन दलों को दिये कोरोना नियंत्रण के निर्देश

1 min read
Spread the love

सतना- 13 मई 2021/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट रीवा से वर्चुअल माध्यम से संभाग के सभी जिलों की विकासखण्ड स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के निवासी जो मन में ठान लेते हैं उसे कर गुजरते हैं। अब सबने मिलकर कोरोना की चेन को तोड़ने का संकल्प लिया है। सबके सहयोग से मई माह में ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में हमे सफलता मिलेगी। विन्ध्य क्षेत्र में बहुत जल्दी कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। सदियों के बाद कोरोना संकट जैसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। यह हम सबके लिये कठिन परीक्षा है। हम सब अपने प्रयासों से इस परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री तथा प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधि पूरे समर्पण के साथ कोरोना संक्रमण मिटाने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संक्रमण चेन तोड़ने का एक मात्र उपाय है कि जनता कर्फ्यू के निर्देशों का कठोरता से पालन करें। भीड़ न तो एकत्रित होने दें, न तो भीड़-भाड़ में जायें। शहर के हर मोहल्ले और हर गांव की आपदा प्रबंधन समिति कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये प्रयास करे। किल कोरोना अभियान के दौरान हर घर का सर्वे करें। सर्दी-खांसी अथवा कोरोना के लक्षणों को छुपायें नहीं, तत्काल टेस्ट कराकर उचित दवायें लें। समय पर दवा लेने से कोरोना पूरी तरह से ठीक हो जाता है। सबके प्रयासों से मध्यप्रदेश में एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 23 से घटकर 13 पहुंच गई है। कुछ जिलों में यह 5 प्रतिशत से नीचे हो गई है।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि कम संक्रमित रोगियों को होम आइसोलेशन में रखें। जहां इसकी सुविधा नहीं है वहां कोविड सेंटर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में इसकी व्यवस्था करें। मनरेगा के कार्य कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ चलायें। गांव में ही कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास करें। होम आइसोलेशन के रोगी यदि गंभीर होते हैं तो तत्काल अस्पताल में भर्ती करायें। रीवा संभाग में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हैं। संभाग में पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। हमने अगले 15 दिनों तक यदि जनता कर्फ्यू का ठीक से पालन किया और सावधानी बरती तो विन्ध्य क्षेत्र से मई माह में ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो जायेगा। इसके लिये हमें व्यवहार में सुधार करना आवश्यक है। सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन तथा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य मिलकर प्रयास करेंगे तो हमे सफलता अवश्य मिलेगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर साधन टीकाकरण है। टीकाकरण के लिये वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण जागरूकता के प्रयास करें। लोगों के मन में टीकाकरण की आशंकाओं को दूर करने के लिये लगातार प्रयास करें। हमने मई माह में सावधानी बरती तो जून माह से व्यवस्थायें सामान्य होनी शुरू हो जायेंगी। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्र, विधायकगण, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से संभाग के सभी जिलों के विकासखण्ड स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन दल इससे जुड़े रहे।

भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.