March 13, 2025

ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने परीक्षा और परिणाम की कार्ययोजना तैयार की

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- 13 मई 2021।मध्यप्रदेश सरकार के जून माह में नियमित पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष /अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाये कराने तथा जुलाई माह में परिणाम घोषित करने के निर्णय के क्रियान्वयन हेतु महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाताओ और परीक्षा से जुड़े प्रमुख अधिकारियों की बैठक में तैयार कार्ययोजना की आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने वर्चुअल समीक्षा की। रेगुलर पाठ्यक्रमों की परीक्षा और परिणाम की कार्ययोजना बनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के समिति की इस बैठक में विज्ञान और पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह, कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा, कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो देवप्रभाकर राय, आई टी सेल के प्रभारी प्रो भरत मिश्रा , अभियांत्रिकी संकाय के दीनदयाल उपाध्याय कौशल शिक्षा केन्द्र के प्राचार्य इंजी राजेश कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ नीलम चौरे, उपकुलसचिव परीक्षा डॉ ललित कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
मंगलवार को सम्पन्न परीक्षा कार्ययोजना निर्माण के लिए आयोजित बैठक के कार्यवृत पर आज कुलपति प्रो गौतम ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में समीक्षा की और कोरोना काल में आयोजित परीक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर भी विचार किया। निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दूरवर्ती माध्यम के पाठ्यक्रमों की परीक्षा भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्दिष्ट माहो में ही कराने की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाय, इसके लिये कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने दूरवर्ती शिक्षा के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास को अधिकृत किया। दूरवर्ती परीक्षा के उपकुलसचिव डॉ कमलेश कुमार थापक ने इससे अंगीकृत जानकारी दी।

जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *