श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के द्वारा किया भोजन पैकेट का वितरण
1 min readचित्रकूट- श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंदों को लगातार हो रहा भोजन पैकेट का वितरण। इस भीषण गर्मी में भी सुदूर ग्रामीण एवं आदिवासी बस्तियों तक पहुँच कर निरन्तर हो रही अन्न सेवा। साथ ही रघुबीर मन्दिर के जानकीघाट पर अभ्यागत संतो एवं अतिथियों के लिए भी निरन्तर अन्न सेवा हो रही संचालित।
आज भी अँचल के विभिन्न कस्बों एवं गाँवों में 1200 भोजन पैकेट के साथ गुरुदेव का प्रसाद सुखड़ी और फल वितरित किये गए।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०