लॉक डाउन का उलंघन करना पड़ा भारी
1 min readचित्रकूट– तफरी काटने निकलेंगे तो मुर्गा बनयेगी पुलिस, नयागांव थाना पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान तफरी काटने निकले आधा दर्जन युवकों को मुर्गा बना कर उठक बैठक लगवाई गई,लॉकडाउन का उल्लंघन करना लोगों को अब महंगा पड़ रहा, 8ऑटो पर चालानी कार्रवाई कर ₹4000 का समन शुल्क वसूला गया, बिना मास्क फर्राटा भर रहे 58 बाइक सवारों से भी 5800 रुपए का समन शुल्क वसूला गया, थाना प्रभारी नयागांव संतोष तिवारी के नेतृत्व में नयागांव थाना पुलिस की कार्रवाई।
सुभाष पटेल की रिपोर्ट अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता बहुत विमर्श चित्रकूट म०प्र०