श्री सदगुरु सेवा संघ ने किया भोजन पैकेट का वितरण
1 min readचित्रकूट- परम पूज्य गुरुदेव के उद्देश्य भूखे को भोजन के संकल्प को लेकर श्री अरविन्द भाई मफतलाल की स्मृति में श्री विशद भाई मफतलाल एवं परिवार मुम्बई के सहयोग से श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड के द्वारा जरुरतमंदों को लगातार भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
तृतीय दिवस भी ग्रामीण अँचल के पड़हा गाँव में 1000 भोजन पैकेट के साथ गुरुदेव का प्रसाद सुखड़ी और फल वितरित किये गए हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०