September 21, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया प्रभारी मंत्री ने

1 min read
Spread the love


सतना – 08 मई 2021/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और जिले को कोविड नियंत्रण प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान रामनगर मे कोरोना किल अभियान के तहत घर-घर जाकर मेडीकल टीम से लोंगो का हेल्थ चेकअप करवाया गया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने करहिया, कैथहा, खैरहनी गांव का भ्रमण कर किल कोरोना अभियान का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान एएनएम के माध्यम से लोगो को कोरोना वैक्सीन भी लगवाई गई एवं गांवो मे सर्दी, खांसी के लक्षण वाले लोगो की डॉ प्रदीप पटेल और अमरीश त्रिपाठी से जांच कराई गई तथा दवाईयों को वितरण किया गया। इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए घर-घर जाकर लोगो को प्रेरित किया। उन्होनें रामनगर ब्लाक के लोगो से अपील करते हुये कहा कि कोरोना वैक्सीन को लगवाने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नही है, यह वैक्सीन पूरी से सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोंगो को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, वे सभी लोग दूसरी डोज भी समय पर लगवायें। इस मौके पर रामनगर एसडीएम हेमकरण धुर्वे, बीएमओ डॉक्टर आलोक अवधिया, जनपद सीईओ हरीश केसरवानी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार मौजूद रहे

भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.