May 17, 2024

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने किया आदेश जारी

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- सतना जिले में शासकीय चिकित्सालय सहित विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड पॉस्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है निजी अस्पतालों में कोविड उपचार के जो बिल तैयार किए जा रहे हैं उस अस्पताल में प्रदत्त सुविधाओं उपकरणों चिकित्सा विशेषज्ञों अन्य सुविधाओं की तुलना में अधिक है। इस संबंध में बैठकों के माध्यम से अस्पताल के संचालकों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को समझाई दिया गया है कि सभी निजी अस्पताल शासन नियमानुसार निर्धारित चिकित्सा सुविधा दरें संबंधि मापदंडों का सख्ती से पालन किया जाए और निर्धारित दरों से अधिक दरें व अन्य मदों से राशि वसूल ना किया जाए। अस्पतालों चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े डॉ० एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए समस्त क्षेत्रीय एस ०डी०एम० पुलिस अधिकारी सभी को निर्देश दिया गया है कि समय अंतर्गत स्थिति समस्त कोविड अस्पतालों उनमें कार्यरत चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें। जिला अस्पताल की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी रहेंगे। दवाई एवं पैथोलॉजी टेस्ट एवं अनुप्रयोग मेडिकल सामग्री के रेट निर्धारित किए गए हैं ।
आरटी पीसीआर ₹700 रैपिड एंटीजन टेस्ट ₹300 सीटी स्कैन ₹3000 एबीजी टेस्ट ₹600 डी टाइमर टेस्ट ₹500 प्रोकैल्सीटोनिन टेस्ट ₹1000 सीआरडी टेस्ट ₹200 सीरम पैरेट इन टेस्ट ₹180 हां रियल सेक्स टेस्ट ₹100 आदि रेट रखे गए हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.