July 27, 2025

कलेक्टर ने किया समरिटन अस्पताल का निरीक्षण

1 min read
Spread the love


   सतना- 04 मई 2021/कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसो की संख्या के दृष्टिगत कलेक्टर अजय कटेसरिया मरीजो की भर्ती सुविधा और बेड संख्या की बढ़ोतरी के सतत् प्रयास कर रहे है। मंगलवार को कलेक्टर ने पतेरी के समरिटन अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजो के इलाज की सुविधाओ की संभावनाये तलाशी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल के पास अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है, पर नर्सिंग स्टाफ की कमी है, साथ ही अस्पताल के डॉ अहमद कोविड पॉजिटिव होने के फलस्वरूप जिले से बाहर है। अस्पताल में उपस्थित डॉ गुप्ता से चर्चा की, जिन्होंने बताया कि आईएमए से सहयोग प्राप्त कर अस्पताल में कोविड मरीजों की इलाज की व्यवस्था किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिम्मेदारी दी है कि आईएमए से सामंजस्य स्थापित कर अस्पताल को मेडिकल टीम उपलब्ध कराएं।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *