सम्पूर्ण लॉक डाउन का उलंघन करने पर सतना पुलिस ने की कार्यवाही
सतना– सम्पूर्ण लॉक डाउन होने के बावजुद घरों से बाहर निकलने वाले नही मॉन रहे है लॉक डाउन ।उसी तर्ज में सतना पुलिश कर रही हैं लोगो पर कार्यवाही।जो लोग घरों से बिना काम के घर से बाहर निकल रहे और मास्क भी नही लगाए है उन पर हो रही हैं कारवाही, सतना पुलिश उन को पकड़ कर कर रही हैं जुर्माना और उठक बैठक ।वही बसों का भी हो रहा हैं जुर्माना जो लोग बसों जरूरत से ज्यादा सवारी लेकर जा रहे है उन बसों का भी सतना पोलिश चालान कर करवाही कर रही हैं सतना पुलिश शहर के हर चौराहों पर कड़ी नजर रक्खी हैं और जो फालतू बिना मास्क के घूम रहे है उन पर चलानी करवाही कर रही हैं
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०


