उ०प्र०जिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना शुरू
चित्रकूट – उत्तर प्रदेश जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू।शुभ्रांत कुमार शुक्ला जिलाधिकारी चित्रकूट ने अपनी मौजूदगी कर्वी ब्लाक के चित्रकूट इंटर कालेज में मत पेटियां खुलवाकर शुरू कराई मतगणना।
जिला पंचायत सदस्य के 17 वार्डो में 331 प्रत्याशियों ,331 ग्राम प्रधान पद 3572 प्रत्याशियों ,क्षेत्र पंचायत के 1721 प्रत्यासियो के भाग्य का आज होगा फैसला।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०
