वार्ड क्र.-13 की पाईप लाइन लम्बे समय से खराब
1 min read

चित्रकूट– नगर परिषद चित्रकूट अंतर्गत वार्ड नं -13 ग्राम पथरा जिला सतना पानी कि सप्लाई लाइन पड़ी हुई है वह जगह -जगह से ख़राब है। पानी का बहाव हो रहा है, सप्लाई बंद होने के बाद पाईप लाइन टूटी होने के कारण लाइन में दूषित पानी भर जाता वही पानी लोगो के घर पहुँचता है और दूषित पानी पीने के लिऐ मजबूर हैं
इसकी सूचना पथरा ग्रामीणों के द्वारा जलप्रदाय प्रभारी एवं सी.एम.ओ. को कई बार अवगत कराया जा चुका है । लेकिन 1 महीने से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सी०एम०ओ० साहब अपनी दुनिया मे ब्यस्त हैं ।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०