मंदाकिनी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
1 min read
चित्रकूट- नयागांव थाना अंतर्गत मंदाकिनी नदी राघव प्रयाग घाट में डूबने से 2 युवकों की डूबकर हुई मौत, नयागांव थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव को निकाला नदी से उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के नौबस्ता के बताए जा रहे हैं दोनों युवक चार पहिया डिजायर वाहन क्रमांक Up-78 ET-9483 लेकर चित्रकूट पहुंचे थे दोनों मृतक नयागांव थाना क्षेत्र के राघव प्रयाग घाट मंदाकिनी नदी की घटना।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०