July 9, 2025

नयागांव थाना पुलिस पहन रही डबल मास्क

1 min read
Spread the love

चित्रकूट— नयागाँव थाना पुलिस को पहनने पड़ेंगे अब डबल मास्क, कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते 2 मास्को का होगा प्रयोग, थाने में ही गर्म पानी के चाय की व्यवस्थाएं, छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों को भी रहना होगा धर्मशाला में 3 दिन आइसोलेट फिर जॉइन करेंगे ड्यूटी,गहोई धर्मशाला में 3 कमरे बुक किए पुलिस के लिए। 2 पुलिसकर्मी अभी भी है कोरोना संक्रमित, पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन प्रत्येक पुलिसकर्मी को रखना होगा सैनिटाइजर,सभी पुलिसकर्मीयो को ड्यूटी जाने के पहले और लौटने पर गर्म पानी और चाय दी जाएगी थाने में, घर जाने के बाद सीधे परिवार के संपर्क में ना आने के निर्देश,थाने का सैनिटाइजेशन कराया गया। थाना प्रभारी नयागांव संतोष तिवारी ने पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग कर दिए निर्देश, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिए गए हैं पुलिसकर्मियों को निर्देश।

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *