कोरोना को लेकर HC का आया आदेश
1 min read
जबलपुर कोरोना संकटकाल से संबंधित 6 याचिकाओं पर आया HC का बड़ा आदेश जारी हुआ।
49 पन्नो का विस्तृत आदेश जारी
HC का प्रदेश सरकार को निर्देश
सरकार ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन्स की सप्लाई करे सुनिश्चित
सरकार फिर से 262 कोविड केअर सेन्टर
62 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर
16 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल को पुनः शुरू करे
सरकार समस्त सरकारी अस्पतालों को स्वास्थ्य सुविधाओं में करे मज़बूत
विशेष तौर पर भोपाल , जबलपुर ,इंदौर और ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों में सुविधाए हो मज़बूत
हर जिले के कलेक्टर और संबंधित अधिकारी लगातार करे हालातो की समीक्षा,निजी अस्पतालों और पथ लैब के निर्धारित दरों और वसूली का सरकार निर्धारण करे सुनिश्चित
IMA से बातचीत कर निजी अस्पतालो द्वारा बड़े एडवांस डिपाजिट पर लगाये रोक
बेड्स की उपलब्धता संबंधी जानकारी आम जनता के लिए हो उपलब्ध
रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम दवा दुकानों में हो प्रदर्शित
इमारतों को अधिग्रहित कर बनाए जाएं अधिक कोविड केअर सेन्टर
सरकार ध्यान रखे कि निजी अस्पतालों BPL, दीनदयाल उपचार योजना और CGHS कॉर्ड धरियो को इलाज मुहैया कराने से न करे इनकार
जानकारी के तहत प्रदेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के 3620 पोस्ट में से सिर्फ 765 कर रहे काम ,2855 पद खाली
हेल्थ ऑफिसर के 5097 पदों पर सिर्फ 3589 पद भरे ,1508 पद खाली
सरकार 15 दिनों के अंदर चिकित्सको के खाली पदों की दे स्पष्ट जानकारी
अगर ये जानकारी सही तो जल्द शार्ट टर्म पर भरे जाए पद
देश भर में कोरोना के चलते ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के हालात खराब
केंद्र सरकार करे सुनिश्चित की
राज्यो को ऑक्सीजन लिक्विड कराए जाएं उपलब्ध
रेमडेसिविर का ज़्यादा से ज़्यादा हों उत्पादन
स्टील इंडस्ट्री से भी लिए जाए ऑक्सीजन लिक्विड
ज़रूरत पड़े तो करे आयात
मामले की अगली सुनवाई 10 मई को
भारत विमर्श भोपाल म०प्र०