July 9, 2025

वेदांती महाराज पहुंचे बैकुण्ठ धाम

1 min read
Spread the love

सतना-श्री श्री जगदगुरू 1008 श्री वेदांती जी महाराज पहुंचे बैकुंठ धाम भक्तों में शोक की लहर
श्री प्रेम रामायण पीठाधीश्वर के परम पूज्य कृपा वत्सल श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु योगानंद द्वाराचार्य श्री रामकृष्ण दास जी श्री वेदांती जी महाराज का जबलपुर में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से निर्धन हो गया और वह बैकुंठ धाम को पधार गए। यह खबर पता चलते ही चित्रकूट में शिष्यों एवं संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई। श्री वेदांती जी महाराज के आखिरी दर्शन पाने के लिए आश्रम में भक्तों और महंतो की भीड़ उमड़ने लगी। तभी पीठाधीश्वर के महंतों द्वारा कोरोना कॉल को ध्यान में रखते हुए फेसबुक लाइव दर्शन भक्तों को कराया गया। भीड़ इकट्ठा ना होने की अपील की गई। वैष्णव समाज ने श्री प्रेम रामायण कथा के मृदुल वक्ता को खो दिया। 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार को प्रातः काल श्री प्रेम रामायणम (श्री वेदांती जी) आश्रम में समाधि दी गई। सतना शहर के शिष्यों राम हेतु गर्ग, लक्ष्मीकांत गर्ग, प्रेम दत्त शुक्ला,दयाराम शुक्ला, पुनीत शुक्ला, अभिषेक, अनुराग, सजनी, रामकली, सरोज, रीना द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इच्छा शुक्ला सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श सतना म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *