कचहरी में पति-पत्नी में जमकर हाथा पाई
1 min readसतना- सतना के कचहरी प्रांगण में पति-पत्नी में जमकर हुआ युद्ध। साथ में दोनों परिजनों के बीच जमकर चले लात घुसे। पति-पत्नी का न्यायालय में चल रहा है मामला। पेशी में मैहर से आया था पति ,पेशी से निकलने के बाद पत्नी और उसके परिजनों ने किया हमला फिर जमकर हुई लड़ाई।
सतना व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को मुकदमे के तारीख पर पहुंचे पति-पत्नी व उनके परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में पत्नी जख्मी हो गई, हंगामा देख अधिवक्ताओं और अन्य लोगों की भीड़ वहां जुड़ गई इससे वहां अफरा-तफरी मची रही। बीज-बचाओ के बाद मामले को शांत कराया गया। घटना को लेकर कोर्ट परिसर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के अनुसार सतना निवासी कृष्णा सोनी की शादी जुलाई 2018 में मैहर के एडवोकेट मोहन सोनी के पुत्र राजेंद्र सोनी से हुई थी। कृष्णा सोनी का आरोप है कि, शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे, जिसकी शिकायत पर एक बार राजीनामा करके ससुराल ले गए। कुछ दिन बाद फिर से परेशान करना शुरू कर दिए, मजबूरन न्यायालय में भरण-पोषण का केस दायर किया था। आज पेशी में पहुंचे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।
अहेश लारिया ब्यूरो चीफ सतना म.प्र.