November 16, 2025

डीएम-एसपी ने लगाई चौपाल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- ग्राम सभा सरधुवा व भदेदू तहसील राजापुर में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर आश्वस्त करते हुए ग्रामीण वासियों को सचेत किया, कि पारदर्शी और निष्पक्षता से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि किसी को मतदान करने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग संपन्न कराने में अपना सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई दबंग मतदान करने के लिए धमकाता है या प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम या प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को कहा कि वह किसी प्रकार से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करें। साथ ही चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। उन्होंने संभावित उम्मीदवारों और समर्थकों को आह्वान किया कि मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नेे वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लगभग 20 हजार लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया है। यह वैक्सीनेशन 45 साल के उम्र के व्यक्तियों को लगाया जा रहा है और जो व्यक्ति 45 साल से ऊपर के हो चुके हैं उनको वैक्सीनेशन करा लेना चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों में पानी शौचालय बिजली की समुचित व्यवस्था करा ले।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करने में अपना सहयोग करें। साथ ही वह हर मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि किसी बाहरी व्यक्तियों को चुनाव में ना बुलाए। शराब, पैसा या अन्य प्रलोभन देने वाले लोगों पर लगेंगे गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। तथा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी व पर्याप्त मात्रा में ऐसे मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित ग्राम सरधुवा के भोला यादव, लवलेश, प्रशन्न कुमार त्रिपाठी व भदेदू ग्राम के बलबीर सिंह पूर्व प्रधान, चुन्ना रैदास, चंद्र किशोर उपाध्याय, विनोद कुमार उपाध्याय आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

भारत विमर्श ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल चित्रकूट उ.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *