September 20, 2024

आयुष्मान कार्ड वितरित कर किया सभा को संबोधित

1 min read
Spread the love

गुनौर- भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा  ने 3 अप्रैल को गुनौर प्रवास के दौरान प्रेम प्रतीक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम  में सर्वप्रथम  कन्या पूजन एवं  मां शरस्वती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद वी डी शर्मा ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापको ने झोपड़ी में रहकर पार्टी को आगे बढ़ाया है हम सभी कार्यकर्ताओं को इन महापुरुषों की मंशानुरूप कार्य करते हुए समाज के अंतिम छोर में खड़े ब्यक्ति को आगे बढ़ाना है,भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा दल है जो गरीबी हटाओ का नारा नही लगाती बल्कि गरीबो की चिंता कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य करती है।सांसद श्री शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गरीब हितैषी जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी तक राज करनेवाले लोगो ने गरीबी देखी ही नही इज़लिये गरीबो का दर्द उन्होंने समझा ही नही केवल गरीबी हटाओ का नारा बस लगाया है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है इसलिए वह गरीबो के दर्द को समझते है और उस दर्द को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ अपने घर को चलाने के लिए दूषरे के से घरों में काम करती थी इसी दर्द को समझते हुए उन्होंने उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को निशुल्क गैस वितरण कर रहे है ताकि किसी गरीब माँ को खाना बनाने में तकलीफ न हो।

जैसा कि क्षेत्र में विदित है कि सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पूरे संसदीय क्षेत्र में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए गांव और नगरों में कैम्प लगाकर अपने खुद के खर्चे पर आयुष्मान कार्ड बनवाकर गरीबो के हित मे बेहतर कार्य किया है, आयुष्मान कार्ड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम गरीब परिवारों को 5 लाख तक का इलाज फ्री में किया जाएगा ताकि कोई गरीब इलाज के अभाव में असमय काल के गाल में न जाये।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने गरीबो की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को पक्का मकान दिया है।

कार्यक्रम के अंतिम दौर में लाडली लक्ष्मी योजना और आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों को कार्ड वितरित किये गए और आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहभागिता निभाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया,पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी,जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव,जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह,जिला पंचायत सदश्य पूनम चंदन सपेरा,मलखान सिंह बैस मंडल अध्यक्ष गुनौर,आयुष्मान कार्ड प्रभारी तरुण पाठक ,प्रह्लाद गौतम सहित भाजपा के पदाधिकारी,वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता एवं गुनौर का प्रशासनिक अमला एवं बड़ी संख्या में आमजनमानस उपस्थित रहे।

संदीप विश्वकर्मा व्यूरोचीफ पन्ना म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.