गुप्तगोदवारी के जंगल में लगी आग
1 min readचित्रकूट- गुप्तगोदवारी चित्रकूट परिक्षेत्र में गर्मी का मौसम आते ही जंगल पूरी तरह से जल कर राख हो जाते हैं। विभाग बस खाना पूर्ति करते ही रह जाता है। विभाग को पता ही नहीं चल पाता कि हमारे क्षेत्र में क्या हो रहा है, क्योंकि वन अमले को सिर्फ जंगल की अवैध रूप से होने वाली कमाई से मतलब रहता है। यहां तो पूरे जंगल जल कर राख हुए जा रहे हैं। क्षेत्र के जंगल में दो दिनों से आग धधक रही है। हरे भरे पेड़ जल कर राख हो रहे हैं। इस क्षेत्र में जंगली जानवरों के लिए निवासरत माना जाता है। जानवर भूखे रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि खाने के लिए हरे पत्ते बचे ही नहीं हैं, सब जल कर राख हो गए हैं। सरकार करोडों रूपये वृक्षारोपण के नाम से हर साल पूरे प्रदेश में खर्च करती हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी वृक्षारोपण करने के बाद भूल जाते हैं, कि वृक्षारोपण हुआ कहां है, क्योंकि जिस जंगल पर वृक्षारोपण किया गया था। आज वह जंगल आग में जल कर राख हो रहे हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.