चित्रकूट ब्रेकिंग: डेढ़ लाख के इनामी डकैत से पुलिस की मुठभेड़
1 min read
चित्रकूट। डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव से पुलिस की मुठभेड़ का मामला, मुठभेड़ में घायल डकैत भालचंद्र यादव की इलाज के दौरान हुई मौत। इनामी डकैत भाल चंद्र पर 25 हजार का था इनाम। मध्यप्रदेश के मझगंवा थाना क्षेत्र के पडवनिया गांव का रहने वाला है इनामी डकैत मृतक। पुलिस और इनामी डकैत से एक घण्टे तक चली थी मुठभेड़, मुठभेड़ में इनामी डकैत गौरी यादव सहित अन्य सदस्य भागने में हुए थे कामयाब, बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में माड़ो बंधा के जंगल मे डकैतों और पुलिस के बीच हुई थी मुठभेड़ ।
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट