July 8, 2025

कृषि स्वरोजगार योजनाओं की दी जानकारी

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उ.प्र.- किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं,इनमें से एक योजना कृषि स्नातक और परास्नातक बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है,इससे युवा कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं, इस योजना के जरिए किसानों के लिए कृषि यंत्र, खाद, बीज समेत कई तरह की सुविधाएं एक ही जगह पर मिल मिलेंगी,इसके अलावा बीज, उर्वरक, कीटनाशक संबंधी सुझाव मिलेंगें,इस योजना से जुड़कर युवा एग्री जंक्शन (वन स्टाप शॉप) की शुरुआत कर सकते हैं,इसके अलावा मृदा परीक्षण के लिए मिनी लैब भी खोलना चाहते हैं, तो सरकार उनकी मदद करती है, लाइसेंस लेने से पहले युवाओं को 13 दिनों का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है,जिसमें 12वें दिन एग्री जंक्शन(वन स्टॉप शॉप)शिवरामपुर लैना बाबा रोड के संचालक राजकरण पटेल (एमएससी कृषि) ने युवाओं को प्रशिक्षित करके उनके साथ व्यापार के अनुभावों को साझा किया तथा किसानों को खाद आवंटन पोस मशीन किस प्रकार किया जाये उसकी सम्पूर्ण जानकारी पोस मशीन के माध्यम से दिया।इस कार्यक्रम में आरसेटी इंडियान बैंक के निदेशक तुलसीराम,फैकल्टी के अधिकारिकगण प्रशांत कुशवाहा,प्रिंस कुमार,सलीम खान,गौरव चन्द्र श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा टीम शिवकान्त,वैभव,महेंद्र आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल भारत विमर्श चित्रकूट उ.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *