July 9, 2025

सुमंगलम् संगोष्ठी का हुआ आयोजन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट– 27 मार्च 2021 । विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर जग सुमंगलम एवं भारतीय कलाकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में सरकारों की कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रामलीला भवन पुरानी बाजार में किया गया ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा श्री प्रांशू दत्त द्विवेदी ने कहा कि कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में भारतीय कलाकारों का महती योगदान है । कलाकारों ने अथक परिश्रम से पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति के मूल्यों को स्थापित करने का काम निरन्तर किया है । भाजपा नेतृत्व की केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कलाकारों के विकास के लिए सक्रिय प्रयास किये हैं । फिल्म सिटी का निर्माण, कला कार्यक्रमों का आयोजन, क्षेत्रीय महोत्सवों का आयोजन, कला व साहित्य के क्षेत्र में पुरस्कारों की घोषणा जैसे कार्य सरकार के कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के अभिनव प्रयास हैं । भाजपा की सरकार ने पद्म पुरस्कारों की प्रक्रिया में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत समाज के अंतिम पायदानों पर खड़े नागरिकों को जिन्होंने समाज परिवर्तन में महती भूमिका का निर्वाह किया है और वास्तविक रूप जमीनी नायक हैं वरीयता दी है । आप सब साक्षी हैं कि जितना काम मोदी योगी जी की सरकार में हुआ है उतना कभी नहीं हुआ है ।चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि योगी जी ने संकल्प लेकर प्रदेश के विकास के साथ चित्रकूट के विकास के लिए अहर्निश प्रयास किया है ।
आलोक पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ही गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं के विकास का मार्ग पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत प्रशस्त हुआ है । योगी सरकार कलाकारों के कल्याण के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है ।
इस अवसर पर जगसुमंगल व भारतीय कलाकार संघ द्वारा मुख्यातिथि जी को एक ज्ञापन देकर बी.एफ.ए एवं बी.ए पेंटिंग वाले ही टी.जी.टी में कलाध्यपक बने न कि डिप्लोमा धारी और आर्ट गैलरी की मांग की गई। इस कार्यक्रम का संयोजन विनय साहू ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कला व संस्कृति के संरक्षण करने के लिए जो प्रयास पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत शुरू हुये हैं वो अनावरत जारी रहे यही आशा और विश्वास है ।
कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश अनुरागी ने किया ।
इस संगोष्ठी में हरिओम करवरिया, दिनेश वर्मा, ब्रजेन्द्र त्रिपाठी , दिव्यांशी साहू, दयासिन्धु, राजा साहू, आनन्द, के साथ समस्त कलाकार व सामान्य जन सहभागी रहे ।

सुभाष पटेल ब्यूरो चीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *