July 8, 2025

केल्हौरा में शिविर का आयोजन किया गया

1 min read
Spread the love

मझगवां- कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से तहसील मझगवां अंतर्गत ग्राम पंचायत केल्हौरा में शुक्रवार को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भटवा, पटनाखुर्द, महतैन, पुतरीचुआं, देवलहा तथा केल्हौरा सहित 6 पंचायतों के ग्रामवासी शामिल हुये। शिविर में बीपीएल सूची में नाम जोड़ने हेतु 347 ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रषित किया गया। शिविर में 190 आवेदकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के साथ ही ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के भी आवेदन लिये गये। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़, आरआई, पटवारी तथा तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शासन के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन तो किया गया लेकिन कोरोनावायरस की गाइडलाइंस को पूरी तरह से दरकिनार कर मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी के सामने सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क लगाए लोग बीपीएल कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने मझगवां एसडीएम से बात की तो निर्देश देने और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर टाल दिए।

सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खबर भारत विमर्श मझगवां मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *