ब्रेकिंग: बगदरा घाटी में एक और हादसा
1 min readचित्रकूट। नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चित्रकूट – सतना मार्ग के बगदरा घाटी में बस और बौलैरो में टक्कर। चित्रकूट से सतना जा रही नफीस बस क्रं MP19P 0397 और चित्रकूट की ओर जा रही बौलैरो क्रं. MP 17 CC 7524 की बगदरा घाटी में हुई आमने-सामने जोरदार टक्कर। बोलेरो सवार यात्री हुए घायल।
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता, भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.