July 31, 2025

राष्ट्रीय रामायण मेला में संगोष्ठी आयोजित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट। राष्ट्रीय रामायण मेला ( प्रांतीय कृत ) आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्वदेशी की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कश्मीरी लाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि रामराज्य की कल्पना स्वदेशी पर आधारित है। राम का चरित्र आम आदमी के पुरुषार्थ को जगा कर आत्म निर्भर बनाने की प्रेरणा दी। स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक जिससे संबोधित भारत सशक्त राष्ट्र बनेना। अजय कुमार क्षेत्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि मेक इन इंडिया के द्वारा बनाए गए उस के माध्यम से भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं।मं वरुण प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि स्वदेशी स्वीकार विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना शुरू किया जाना चाहिए। गणेश मिश्र सामाजिक चिंतक ने कहा कि स्वदेशी वस्तु के प्रति लगाव बढ़ाना आवश्यक है। स्वदेशी का ज्यादा से ज्यादा हम अपने जीवन में प्रयोग करेंगे जिससे भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर होगा। सिद्ध पीठ तोता मुखी हनुमान तुलसी गुफा महंत मोहित दास महाराज ने कहा स्वदेशी को जन अभियान बनाना होगा। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संरक्षक भैरव प्रसाद मिश्र ने कहा कि स्वदेशी के माध्यम से स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ठोस पहल चित्रकूट से प्रारंभ होनी चाहिए। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा राष्ट्रीय रामायण मेला इसकी शुरुआत हो रही स्वदेशी उत्पादन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राजेश करवरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर गणेश मिश्र, जितेंद्र गोस्वामी, मंहन्त रामजन्मदास, राजेश कुमार पांडे, रिजवाना परवीन, हबीब खां आदि मौजूद रहे।

भारत विमर्श ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *