July 10, 2025

श्री चित्रकूट धाम की चौरासी कोसी बृहद परिक्रमा मां मंदाकिनी गंगा सहित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट– महंत श्री गोविंद दास जी महाराज श्री भगवत आराधना आश्रम मैथिली गली जानकीकुंड चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश के द्वारा श्री चित्रकूट धाम की 84 कोसी परिक्रमा मंदाकिनी गंगा सहित 13 /03/2021 दिन शनिवार से 11/04/2021 तक इस परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिक्रमा के आयोजन में सभी भक्त जनों को दिशा निर्देश दिए गए हैं की परिक्रमा में सभी श्री महंत संत एवं भक्तों जन सादर आमंत्रित हैं प्रातः 5:30 बजे आरती पूजा करके परिक्रमा आगे बढ़ेगी वह ध्वजा के साथ मिलकर कीर्तन करते हुए चलने की आग्रह किया गया है-आवश्यक सामग्री टॉर्च ,आसन ,जल पात्र ,साथ में लाना होगा, परिक्रमा में दवाई एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।स्नान करते समय सदैव किसी को संग लेकर जाएं एवं सावधानीपूर्वक करें, स्थान से चलकर श्री कामतानाथ जी की परिक्रमा में श्री भागवत पीठ खोई से ही भरतकूप के लिए यात्रा प्रस्थान करेगी। विश्राम स्थल पर झंडा पहुंचने के बाद अपना आसन 2 घंटे में ग्रहण कर ले ,विश्राम स्थल से अलग होने पर आपकी जिम्मेदारी होगी, प्रत्येक पड़ाव पर प्रत्येक वर्ष की भांति सत्संग का आयोजन होगा।
आशीर्वाद स्वरूप परमपूज्य श्री श्री1008 श्री राम चन्द्र दास जी महाराज पुजारी जी व इस कार्यक्रम के संरक्षक श्री श्री1008 श्री महामंडलेश्वर श्री प्रेमदास महाराज एवं कार्यक्रम के संचालक गोविंद दास जी महाराज के द्वारा विगत 13 वर्षों से इस यात्रा का सफल आयोजन किया जा रहा है।

जावेद मोहम्मद (विशेष सवांददाता), भारत विमर्श चित्रकूट म0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *