ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्रकूट दौरा
1 min readचित्रकूट। चित्रकूट मे आज उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़नखटोला रसिन बांध के पास बने हेलीपैड पर उतरा। बुन्देलखण्ड को पानी पानी करने पहुंचे सीएम योगी का अभिनंदन बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने किया। मुख्यमंत्री योगी हेलीपैड के पास बने पार्क में शिव मंदिर में पूजा अर्चन कर रसिन बांध का किया लोकार्पण व जनसभा को करेंगे संबोधित। मंच से मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया की किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत के विकास को अवरुद्ध कर रहे विपक्षी दल। न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों को हो रहा भारी फायदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चिल्लीमल और रसिन बांध आदि परियोजना विकास का आधार बनेंगी। मुख्यमंत्री द्वारा रसिन बांध में विधिवत पूजा अर्चन कर लोकार्पण किया गया तथा बांध का निरीक्षण व सेल्फी भी ली गई तत्पश्चात बुंदेलखंड के देवारी नृत्य का भी अवलोकन किया। पात्रता की श्रेणी मे आने वाले लोगों को हरहाल मे प्राप्त हो लाभ इसको जिला प्रशासन सुनिश्चित करे।
सुभाष पटेल ब्यूरो चीफ भारत विमर्श चित्रकूट