July 9, 2025
Spread the love

आज सनातन धर्म के लिए अत्यंत गौरव का दिन है ।

रामो विग्रहवान् धर्म:
भगवान श्रीराम धर्म के मूर्तिमान विग्रह है।लेकिन उनके जीवन चरित्र पर तथाकथित सामाजिक चिंतक लगातार पृथ्वी की नारी जगत् की गौरव श्री सीता जी के श्रीराम राज्याभिषेक के पश्चात पुन: वनवास पर लगातार आक्षेप कर रहे थे। पूज्यपाद जगद्गुरू जी अपने संकल्पानुसार सनातन धर्म पर उठने वाले प्रत्येक प्रश्न का प्रमाण के साथ उत्तर देते हैं ।

पूज्यपाद जगद्गुरू जी ने जब संपूर्ण विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा था उसी समय “आपदा को अवसर “ की पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए “सीता निर्वासन एवं शम्बूकवध_नहीं “ नामक ग्रंथ की रचना की जो इन सभी प्रश्नों का उत्तर देगा।

आज इस ग्रंथ का विमोचन पूज्यपाद जगद्गुरू जी के मंगलमय सान्निध्य मे श्रीमती स्मृति ईरानी जी (मा. महिला बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री – भारत सरकार ) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।यह भी एक उदाहरण है समाज के लिए है कि एक नारी के सम्मान की पुस्तक एक महिला के कर कमलों से हुआ ।

भारत विमर्श भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *