शिमला: शिमला हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे चार नेशनल हाईवे समेत 176 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के 470 बिजली और 10 पानी सप्लाई प्लॉट ठप हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट और पहाड़ी-मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड से कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र 270 किमी लंबा नेशनल हाईवे वन ब्लॉक हो गया है।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.