July 13, 2025

नव सृजन कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट मप्र। आज चित्रकूट के श्री श्रीधर धाम दास हनुमान मंदिर में चित्रकूट विधायक निलांशु चतुर्वेदी फैन्स क्लब के द्वारा विशाल नव सृजन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं सेवा दल व निलांशु भैया फैन क्लब कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में चित्रकूट नगर पंचायत के सभी सम्माननीय बुजुर्ग जनों को माला पहनाकर सम्मान किया गया व नए जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को कार्ड बांट कर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात वहां से निकलकर चित्रकूट विधायक नीलांशु भैया के अगुवाई में प्रमोद वन से चलकर पर्यटक चौराहा रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में चित्रकूट नगर पंचायत के पर्यवेक्षक शाश्वत सिंह बुंदेला, सतना जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, चित्रकूट विधायक नीलांशु भैया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझगवां अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, संचालन कर रहे राम भजन द्विवेदी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मुकुन्द रंजन उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस जन रज्जन गर्ग, मदन तिवारी, राजभान सिंह, वेद मिश्रा, आईटी सेल विक्की पांडे, राजू गौतम, मुन्ना पांडे, आईटी सेल विष्णु पांडे, विनोद सोनकर, तीरथ सोनकर, गोविंद, विक्रांत, राजेश निषाद, तेजभान यादव, कृष्ण कांत मिश्रा, अशोक पांड़े, अमजद खान, विनय यादव, अंशु चौबे, भोला, बिहारी, संतोष निषाद, सुंदर मिश्रा, मुखांकित गुप्ता, विवेक शर्मा, शार्दुल यादव, राघवेंद्र, शोभित, छोटू, अनिल, अर्जुन, दीपक शिवहरे, कामत गौतम, राजेश यादव, प्रियम, ऋषि रिछारिया, शिव कुमार पांडे, चंदू, मुन्ना, राममिलन, शिवम सिंह, अभिषेक सिंह, लालमन, सुरेंद्र यादव, श्यामलाल, बाबू प्रजापति, एसपी प्रजापति, संजय सिंह, बच्चा सिंह, ब्रजेश वर्मा, मनोज सहित हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *