December 13, 2025

ABSA के निर्देशन मे शिक्षक सन्कुल न्याय पंचायत खोही की मासिक बैठक

1 min read

चित्रकूट। आज शिक्षक सन्कुल, न्याय पंचायत खोही की मासिक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट के निर्देशन पर UPS खोही के सभा कक्ष हुई ।बैठक मे SRG हरिश्चंद्र कुशवाहा, ARP दिलीप सिंह, विशिष्ट मार्गदर्शक के रुप मे diet मेनटर अखिलेश पाण्डेय, प्रवक्ता diet शिवरामपुर उपस्थित रहे। राज्य सरकार शिक्षा मे व्यापक प्रयोग मिशन प्रेरणा के तहत विगत वर्ष लॉक डाउन काल मे जब बच्चो के लिये विद्यालय बन्द हो गये तब भी बच्चो की शिक्षण क्लास जारी रही। आज की बैठक मे उपस्थीत प्र.अ. के द्वारा उनके विद्यालय मे लागू शिक्षण और कार्य योजना पर विशेष चर्चा हुई। हमारे शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरण आनन्द जी निरंतर इस पर चिंतन कर तमाम क्रियान्वयन योजनाये देते हैं।

बैठक का संचालन संकुल शैलेन्द्र सिंह एवम लवलेश सिंह ने किया।बैठक में संकुल शिक्षक, रामकृष्ण मौर्या ,धर्मेंद्र सिंह ,अशोक सिंह, प्रअ. संजय अवस्थी ,शिवपूजन पाण्डेय ,रोशन सिंह राजनरायन शुक्ल, राजकिशोर शिवशंकर, बैठक मे शिवशंकर सोनी, r k मौर्या, अनामिका, उर्मिला देवी, मन्जू,ममता द्विवेदी, रंजना श्रीवास्तव, पुष्पा पटेल, सरफरिक, धर्मेंद्र सिंह, अशोक सोनी, रोहित, सुधा, रमेश प्रसाद सहित अन्य प्र.अ.आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर E पाठशाला की उपयोगिता और उपादेयता पर चर्चा हुई । दिलीप सिंह ने मिशन प्रेरणा,पर चर्चा की, अशोक पठारी तीनो पुस्तको पर चर्चा किये ।

सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श चित्रकूट उप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *