July 5, 2025
Spread the love

चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट में जंहा मर्यादा पुरोत्तम श्री राम की तपोस्थली है वही मर्यादाओ को दरकिनार करते हुये होटल “THE REVER FRONT RESORT” के मैनेजमेन्ट द्वारा वैलेंटाइन-डे के दिन कपल्स के लिए कैंडल लाइट डिनर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे डांस, सैम्पियन व बियर की भी व्यवस्था की जा रही है।होटल मैनेजमेंट, खजुराहो और गोवा की तरह होटल चलना चाहते है जिसमे पाश्चात्य देशो को संस्कृति झलक रही है। रिसॉर्ट द्वारा धर्मनगरी में जो की आस्था का केंद्र है, ऐसे पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। धर्मनगरी के श्रद्धालुओं, हिन्दू संगठन व संतो ने आपत्ति जताते हुये बोले की ऐसे करतूतें बर्दास्त नहीं की जायेगी धर्मनगरी क्षेत्र में कुछ भी अमर्यादित नहीं होने देंगे।

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *