December 14, 2025

जन जागरण अभियान का पहाड़ी में भव्य शुभारंभ

चित्रकूट। जन जागरण यात्रा को महंत वरुण प्रपन्नाचार्य जी महाराज बडामठ चित्रकूट ने ध्वज पताका लहरा कर शुभारंभ किया। नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भव्य शोभायात्रा में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पूरा परिक्षेत्र राममय हो गया। श्री राम मंदिर भव्य निर्माण हम सब का सपना था जो पूरा होने जा रहा है इस आहुति में सबका सहयोग आवश्यक है। राकेश पांडेय ने कहाकि हर घर से समर्पण निधि के लिए टोली जा जाकर श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देगी। गणेश मिश्र ने कहा कि राम मंदिर निर्माण इतिहास का ऐतिहासिक धरोहर होगा।

इस भव्य शोभायात्रा में स्वं. रघुवीर प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज पहाड़ी प्रबन्धक प्रेमनारायण गुप्ता तथा शांति देवी इंटर कॉलेज द्वारा तैयार की गई भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पहाड़ी के प्रमुख व्यवसाई रामसागर गुप्ता ने समर्पण निधि भगवान श्री राम की झांकी की भव्य आरती उतारकर अर्पण किया। प्रेमचंद्र यादव दरसेडा दिवारी नृत्य टोली को प्रस्तुत किया। कीर्तन मंडली चिल्ला भव्य कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा सहयोग प्रदान किया। राम जानकी झांकी में अनुराधा, पलक, प्रशंसा, कौशल्या ,शिवानी तथा भोलेनाथ की झांकी में शीलू द्विवेदी ,संचिता पांडे तथा राणा प्रताप की झांकी में आरती देवी,राम दरबार की झांकी में अंजली सिंह अंजना पांडे शशि सिंह मोनू यादव तथा संजना पांडे द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया इसमें उनका विशेष सहयोग फूलचंद श्रृंगारी ओरा ने किया ।

सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श चित्रकूट उप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *