मुख्यमंत्री को दिखाएंगे काले झण्डे
सतना। आने वाले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सतना में होना है आगमन, जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे बताया गया कि युवक कांग्रेस के जिला महासचिव अरुण पांडे के नेतृत्व में बेरोजगार ,किसानों की समस्या एवं महिलाओं के ऊपर समाज में हो रहे लगातार अत्याचारों को मुद्दा बनाकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का घेराव कर उनको काला झंडा दिखाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में एक अभियान छेड़ा हुआ है मगर महिलाओं के ऊपर समाज में अत्याचार और भी चरम सीमा पर पहुंच गए हैं।
सतना से ब्यूरो चीफ अहेश लारिया की रिपोर्ट
